यातायात संसाधनों की जीवन रेखा भारतीय रेल लोगो को अपनों से मिलाना हो या सपनो से सभी दूरी काम करती है रेल। ओडिशा के दुखद हादसे से पूरा देश हिल गया था हालंकि अब उस रुट पर भी ट्रेनों की आना – जाना शुरू हो गया है। कई घंटो की मेहनत के बाद रेलवे ने इस ट्रेक पर सुचारु रूप से सेवा शुरू की। मालगाड़ी रेल के पटरी से उतरने की खबर असम से सामने आ रही है राहत की बात ये है किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। 

मालगाड़ी की कम से कम 20 बोगियां पटरी से उतरी
असम के कामरूप जिले में बोको के पास कोयले से लदी एक मालगाड़ी बुधवार को पटरी से उतर गई। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे के अनुसार, इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। घटना बोको के सिंगरा रेलवे स्टेशन के पास हुई।
आसनसोल से आ रही थी मालगाड़ी
सब्यसाची डे ने मीडिया को बताया, “मालगाड़ी की कम से कम 20 बोगियां पटरी से उतर गईं।सब्यसाची डे ने कहा, “करीब 50 बोगियों की मालगाड़ी आसनसोल से आ रही थी और इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।”
अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।