गुजरात के अहमदाबाद शहर में दर्दनाक हादसा जिसमें एक गैस सिलेंडर फट गया । बताया जा रहा यह घटना अहमदाबाद शहर के इसनपुर क्षेंत्र में आज के दिन झोपड़पट्टी में ही गैस फट गए थे। इनके फटने से डोपड़ी जल के खाक हो गई। लेकिन इसमें किसी भी नागरिक की मौत नहीं हुई है।
15 दमकल की गा़ड़िया घटना स्थल पर मौजूद

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दमकल विभाग ने बताया कि यह दर्दनाक घटना डोणा तालाब मिल्लतनगर के निकट आज तड़के झोपड़पट्टी में गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हो गया औऱ इसमें तकरीबन 20 झोपड़िया जल गई। लेकिन जैसे ही इसकी दमकल विभाग पर पहुंची तो तो वह मौजूदा घटना स्थल पर पहुंचे और रेस्कंयु ऑपरेशन शुरू कर दिया।
दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

जब दमकल विभाग ने झोपड़ियों की आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाला तो करीब तीन घंट में आग पर काबू पाया गया और स्थिति काबू में आ गई । आपकों बता दे कि चार सिलेंडर फटने से झोपड़ियों में आग लग गई थी लेकिन किसी के हताहात होने की कोई खबर नहीं थी। इस को लेकर पुलिस ने मौके पर पहुंचक आवश्यक कार्रवाई मुख्य रूप से शुरू कर दी ।