गुजरात में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही टिकट को लेकर राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवीरों की लिस्ट बना रही है। इसी बीच बीजेपी दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस से बगावत करने वाले हार्दिक पटेल को बीजेपी टिकट देने का मन बना रही है। हार्दिक पटेल जाना माना नाम है। पटेल ने पाटीदार आंदोलन से राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाई पटेल ने कांग्रेस पार्टी से शुरुआत की थी। वो कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके है लेकिन अब वो बीजेपी में अपना भविष्य बनाने की कोशिश कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ अल्पेश ठाकोर को भी बीजेपी टिकट दे सकती है। ठाकोर भी ओबीसी आरक्षण आंदोलन का बड़ा चेहरा रहे है हार्दिक की तरह ठाकोर ने भी कांग्रेस से शुरुआत की थी। सूत्रों के मुताबिक हार्दिक को विरामगाम से टिकट मिल सकती है । बता दें 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होने है और 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।
बीजेपी के पास कांग्रेस से बगावत करने वाले कई नेताओं की लिस्ट
2017 के विधानसभा चुनाव के बाद ही करीब कांग्रेस के 35 नेताओं ने बगावत कर बीजेपी में का दामन थाम लिया था। इसलिए अब गुजरात में होने जा रहे चुनाव में बागी हुए नेता बीजेपी से टिकट की चाह रख रहे है। बीजेपी भी फूंक फूंक कर कदम रख रही है वो उन्हीं उम्मीदवीरों को टिकट देगी जो जीतने लायक हो। बीजेपी ऐसे नेताओं के टिकट देगी जो जनता के बीच लोकप्रिय हैं ।
बागियों को टिकट देना बीजेपी के लिए बना सिर दर्द
बागियों को टिकट देना बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि बीजेपी बागी और नए नेताओं को टिकट देने के
चक्कर में बीजेपी के पुराने नेताओं का टिकट कट सकता है । बीजेपी के लिए पुराने उम्मीदवारों को साधना मुश्किल होगा।
कांग्रेस के कई नेता बीजेपी पर टिकट देना का दबाव बना रहे है।