गुजरात की राजनीतिक जंग काफी बढ़ती जा रही है। गुजरात में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है।एक तरफ नेताओं की बयानबाजी है तो दूसरी तरफ नेताओं को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।बता दें कि गुजरात की सीटों पर चुनाव लड़ रही एआईएमआईएम (AIMIM) को अहमदाबाद में जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा।असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) रोड शो कर रहे थे और उस दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए गए।
ओवैसी की सार्वजनिक सभा में काले झंडे दिखाए
गुजरात के कई मुस्लिम इलाकों में ओवैसी को ऐसे ही विरोध का सामना करना पड़ा है।दो हफ्ते पहले ही सूरत ईस्ट में मुस्लिम युवकों ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सार्वजनिक सभा में काले झंडे दिखाए थे।इस दौरान युवकों ने ‘मोदी, मोदी’ के नारे भी लगाए। उल्लेखनीय है कि सूरत ईस्ट में गोपीपुरा क्षेत्र भी है, जहां महत्वपूर्ण मुस्लिम आबादी रहती है।
राहुल गांधी पर भी निशाना साधा
जमालपुर में रैली के दौरान ओवैसी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।उन्होंने कहा कि तुम्हारा वो विधायक नाकारा है, जो पांच साल से इस विधानसभा की जनता को धोखा दे रहा है। ओवैसी ने कहा कि अगर राहुल गांधी को बहस के लिए बुलाएंगे तो वो पांच मिनट भी मेरे सामने टिक नहीं पाएंगे।ओवैसी ने आगे कहा, “हमारी सच्चाई के सामने कांग्रेस का झूठ चकनाचूर हो जाएगा, हमारी जुबान के सामने कांग्रेस के लोग गूंगे बन जाएंगे।”