गुजरात के बोटाद जिले में पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल ने शनिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बोटाद नगर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बोटाद शहर के थाना प्रभारी ने बताया कि बीती शाम कांस्टेबल अलकाबेन जिदिया ने हनुमान पुरी इलाके में अपने आवास पर फांसी लगा ली थी।पुलिस प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। महिला बोटाद जिले के बोडी पिपार्डी गांव की रहने वाली हैं। शनिवार देर रात तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था।