राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा : हार्दिक
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा, राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा। बता दें कि, हार्दिक ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी के गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) June 2, 2022
करीब 15 हजार समर्थक भी होंगे शामिल
खबरों के मुताबिक हार्दिक आज गांधी नगर स्थित भाजपा के मुख्यालय पहुंचकर पार्टी में शामिल होंगे। हार्दिक का पार्टी में शामिल होना भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है। खबरों के मुताबिक हार्दिक पटेल के साथ उनके करीब 15 हजार समर्थक भी भाजपा में शामिल होंगे।
पाटीदार आरक्षण आंदोलन का प्रमुख चेहरा थे हार्दिक
बता दें कि, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल वर्ष 2015 में हुए गुजरात पाटीदार आरक्षण आंदोलन का प्रमुख चेहरा थे। हालांकि जब वह कांग्रेस में शामिल हुए थे, तब यह माना जा रहा था कि, उन्हें पाटीदार समाज का समर्थन मिलेगा। लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस के साथ चल रही नाराजगी के बीच पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला लिया और आज वो भाजपा में शामिल हो जाएंगे।