गुजरात में मोरबी पुल हादसा से मरने वाले परिजनों के आंसू धमने का नाम नहीं ले रहे है। आपकों बता दें कि इस पुल हादसे में 130 से भी ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट में गुजरात में मोरबी पुल हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की मांग वाली याचिका पर सोमवार को औपचारिक रूप से सुनवाई हुई। जिसमें चीफ जिस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और अन्य जस्टिस की पीठ ने अधिवक्ता विशाल तिवारी की याचिका पर तत्काल सुनवाई की ।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया यह निर्देश

मिली जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किा कि गुजरात उच्च न्यायालय मोरबी पुल हादसे की न्यायिक जांच करें और गंभीर पहलुओं को पूर्ण रूप से निगरानी करते रहें। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के संबंध में कहा कि वह स्वतंत्र रूप से सीबीआई जांच व पर्याप्त मुआवजा संबंधी याचिकाओं के साथ ही हाईकोर्ट का रूख करने की अनुमति दे दी है।