गुजरात में गौरक्षक की टेंपो से कुचलकर की गई निर्मम हत्या, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

गुजरात में गौरक्षक की टेंपो से कुचलकर की गई निर्मम हत्या, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

गुजरात से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रदेश के वलसाड जिले में मवेशियों को गलत तरीके से राज्य से बाहर ले जा रहे लोगों द्वारा एक कथित गौरक्षक की हत्या कर दी गई।

गुजरात से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रदेश के वलसाड जिले में मवेशियों को गलत तरीके से राज्य से बाहर ले जा रहे लोगों द्वारा एक कथित गौरक्षक की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, टेंपो से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी एक ऐसे अंतर-राज्यीय गिरोह से जुड़े थे जो वलसाड के गांवों से मवेशियों को खरीदता है और फिर उन्हें अवैध तरीके से पड़ोसी महाराष्ट्र खास तौर से भिवंडी, अहमदनगर और नासिक जैसे स्थानों पर ले जाता है। वलसाड पुलिस ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि यह घटना शुक्रवार सुबह धरमपुर-वलसाड मार्ग पर उस समय हुई, जब स्थानीय विहिप स्वयंसेवक हार्दिक कंसारा (29) ने मवेशियों को ले जा रहे एक वाहन को रोकने की कोशिश की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक टेंपो के वलसाड में धरमपुर तालुक के बरसोल गांव से महाराष्ट्र के भिवंडी की ओर जाने की सूचना मिलने के बाद कंसार ने अपने दो साथियों के साथ और पुलिस के एक दल ने वाहन का पीछा किया। कंसार तथा उसके साथियों ने सड़क अवरुद्ध कर वाहन को रोकने की कोशिश की। इस दौरान टेंपो ने कंसारा को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि टेंपो चालक अपने वाहन को छोड़कर भाग गया जिसमें से 11 पशुओं को बचाया गया। घटना के संबंध में डुंगरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और टेंपो के मालिक तथा चालक और मवेशियों को अवैध रूप से से ले जाने में शामिल लोगों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 10 आरोपियों में से पांच को पहले भी ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों की पहचान असगर अंसारी, जावेद शेख, जामिल शेख, खलील शेख (सभी महाराष्ट्र के भिवंडी निवासी) और अंसार शेख, हसन अली, अली मुराद जमाल, धर्मेश अहीर, कमलेश अहीर और जयेश अहीर (वलसाड जिले के निवासी) के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।