मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बीते तीन दिनों से बारिश का कहर जारी है। जिले के कई इलाकों में हुई ओलावृष्टि एवं तेज आंधी चलने से किसानो की फसलों के आड़ होने से नुकसान होने की खबर है। आदिवासी बाहुल्य भीमपुर विकासखंड के दामजीपुरा गांव समेत करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में तेज हवा चलने और बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। ओले इतने अधिक गिरे की सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई थी। शाहपुर विकासखंड के तारा, घिसीबागला, मेढाखेड़, काजली, डूडर आदि गांवों में भी जमकर तेज बारिश एवं ओलावृष्टि हुई। बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से जिले में बड़ संख्या में किसानों की गेंहू और चने की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान

शाहपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) अनिल सोनी ने आज बताया कि जिन गांवों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने की जानकारी मिली है। वहां पटवारियों को मौके पर भेजकर जानकारी जुटाई जा रही है जिसके बाद राजस्व नियमों के तहत मुआवजा दिया जा सकेगा। जिला मुख्यालय बैतूल तथा उसके आसपास के इलाको में कल शाम को और आज अल सुबह बारिश हुई।
मौसम कार्यालय का बयान

मौसम कार्यालय ने आज बताया कि जिले में 24 घंटे के दौरान बैतूल में 6.8 मिमी, घोड़डोंगरी में 10.0 मिमी, शाहपुर में 9.0 मिमी, मुलताई में 17.6 मिमी, प्रभातपट्टन में 2.0 मिमी, आमला में 10.0 मिमी, भैंसदेही में 4.0 मिमी एवं आठनेर में 5.3 मिमी बारिश हुयी है।