शिवसेना की पहचान पाने के लिए शिंदे और उद्धव गुट में तनातनी अभी भी जारी है। उद्धव ठाकरे में पार्टी छीनने की गुस्सा देखा जा रहा है और ऐसे में उन्हों एलान कर दिया है कि अब ये चुनाव आयोग का फैसला सुप्रीम कोर्ट जाएगा। शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और सिंबल देने के फैसले के बाद महाराष्ट्र में सियासी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है।
.jpg)
नाम और पहचान जाने से बौखलाए उद्धव ठाकरे
अब इसको लेकर अब उद्धव ठाकरे ने सोमवार को दोपहर 12.30 बजे मुंबई के शिवसेना भवन में एक अहम बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार बैठक में ठाकरे गुट के सभी विधायकों और नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है। चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ ठाकरे गुट भी सुप्रीम कोर्ट जाने वाला है। शिवसेना का चुनाव चिन्ह इस समय महाराष्ट्र में सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। जब से चुनाव आयोग का फैसला शिंदे गुट के पक्ष में आया है तब से ठाकरे गुट के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। रविवार को भी ठाकरे गुट ने ऐलान किया कि वह सोमवार यानी आज सुप्रीम कोर्ट जाएगा और इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाएगा। माना जा रहा है कि इससे पहले इस बैठक में कोई योजना बनाई जाएगी। आखिरी में देखना ये होगा की आखिरकार शिवसेना का नाम और चिन्ह किस पार्टी के पास जाते है।