बिगड़े नवाब ने-
प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स,
प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स,
प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स बुलाई-
लेकिन हर बार झूठ और मक्कारी की ही बाते हमे सुनाई,
लक्ष्य इनका एक ही है,मेरे भई-
बचाना है इन्हें अपना जमाई और काली कमाई!#NawabMalik— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) November 9, 2021
अमृता से पहले देवेंद्र फडणवीस ने भी नवाब मलिक को लेकर कहा था कि वह अपने दामाद के फंसने पर बेचैन हैं और उसके चलते ही आरोप लगा रहे हैं। गौरतलब है कि क्रूज ड्रग्स को लेकर एनसीपी नेता नवाब मलिक मुंबई एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर हमलावर है। मलिक ने ड्रग्स को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देवेंद्र फडणवीस और एनसीबी के अफसर समीर वानखेड़े पर निजी तौर पर हमले किए हैं।