उद्धव की मुश्किल में नवनीत का पुष्पा स्टाइल, मनसे ने पोस्टर वार में कसा तंज - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

उद्धव की मुश्किल में नवनीत का पुष्पा स्टाइल, मनसे ने पोस्टर वार में कसा तंज

महाराष्ट्र की राजनीती में सियासी हलचल के बीच एक ओर जंहा उद्धव ठाकरे की मुश्किल कम होने का नाम नही ले रही हैं, वही उद्धव के धुरविरोध में रहने वाले अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा ने पुष्पा स्टाइल में तंज कसा हैं।

महाराष्ट्र की राजनीती में सियासी हलचल के बीच एक ओर जंहा उद्धव ठाकरे की मुश्किल कम होने का नाम नही ले रही हैं, वही उद्धव के धुरविरोध में रहने वाले अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा ने पुष्पा स्टाइल में तंज कसा हैं।   
द्रौपदी मुर्मू के नामांकन  दौरान कैमरे पर पुष्पा स्टाइल में दिखी सांसद
एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के मौके पर पहुंचीं नवनीत राणा मीडिया के कैमरों के सामने पुष्पा स्टाइल में दिखीं। उनकी ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई, लेकिन उनकी इस अदा को शिवसेना में जारी अंतर्कलह और उद्धव सरकार पर आए संकट से जोड़कर देखा जा रहा है। 
महाराष्ट्र से संकट टालने के लिए 11 बार किया था हनुमान चालीसा का पाठ 
उद्धव ठाकरे के खिलाफ एकनाथ शिंदे की ओर से बगावत किए जाने के बाद भी नवनीत राणा की टिप्पणी आई थी। उनका कहना था कि मैंने महाराष्ट्र से संकट को टालने के लिए 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया है। नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘मैंने 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया है ताकि महाराष्ट्र को संकट से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि मुझे तो संकटमोचक से ही उम्मीद है कि वह राज्य को इस संकट से बचाएंगे। यही नहीं उन्होंने एक बार फिर से उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार तो अपने ही कर्मों से गिर जाएगी।’
मनसे ने पोस्टर के जरिए उद्धव पर कसा तंज 
मराठी में लिखे गए पोस्टर में लिखा है, ‘अब आपको कैसा महसूस हो रहा है?’ इस पोस्टर में आक्रामक अंदाज में राज ठाकरे की तस्वीर नजर आ रही है। आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे करीब 40 विधायकों के साथ गुवाहाटी में बैठे हैं और उनका कहना है कि वे ही असली शिवसेना हैं। शिवसेना के 56 सालों के इतिहास में यह चौथा मौका है, जब पार्टी को इस तरह से टूट का सामना करना पड़ा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − seventeen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।