मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली कमांडर मारी गईं हैं। दोनों महिला नक्सलियों पर 28 लाख का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस जानकारी के अनुसार, बालाघाट जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत कदला के जंगल में हॉक फ़ोर्स के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई।
पुलिस फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

बालाघाट जिले एसपी समीर सौरभ ने बताया कि गढ़ी पुलिस थाना क्षेत्र के कदला वन क्षेत्र में तड़के पुलिस फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एसपी समीर सौरभ ने आगे बताया कि, मारे गए नक्सलियों की पहचान एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) और माओवादियों की एक शाखा भोरमदेव कमेटी की कमांडर सुनीता और विस्तार दलम में एक्टिव सीएम सरिता खटिया मोचा के रूप में हुई है।
नक्सली महिला कमांडर पर 14-14 लाख रुपये का इनाम
एसपी समीर सौरभ ने कहा कि दोनों नक्सली महिला कमांडर पर 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारी गईं नक्सली महिला कमांडर के कब्जे से बंदूक, जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है। इसके अलावा उनके कब्जे से नक्सल साहित्य भी बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों का इलाके में सघन तलाशी अभियान चल रहा है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि जंगल में अभी भी नक्सली छिपे हुए हो सकते हैं।