NIA ने तमिलनाडु और पुदुचेरी में मारा छापा, ISIS के लिए प्रचार और धन जुटाते थे आरोपी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

NIA ने तमिलनाडु और पुदुचेरी में मारा छापा, ISIS के लिए प्रचार और धन जुटाते थे आरोपी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि, इस संगठन से जुड़े पांच लोगों के मयिलादुथुराई, चेन्नई और कराईकल में घरों और अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई।

एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) के अधिकारियों ने गुरुवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का प्रचार करने और इसके लिए धन जुटाने के मामले में तमिलनाडु और पुदुचेरी में आठ स्थानों पर एक साथ छोपेमारी की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि, इस संगठन से जुड़े पांच लोगों के मयिलादुथुराई, चेन्नई और कराईकल में घरों और अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई।
तमिलनाडु पुलिस ने भी दर्ज किया था मामला
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने तमिलनाडु के साथिक बाशा, मोहम्मद इशाक, जगबर अली और रहमत के साथ-साथ पुदुचेरी के मोहम्मद इरफान को आंतकवादियों से सांठगांठ करके भारत में आतंकवादी संगठन खड़ा करने के प्रयासों के आरोप में गिरफ्तार किया था। तमिलनाडु पुलिस ने गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया था इसके बाद यह मामला एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया।

1654763606 tn

केंद्र सरकार ने एनआईए को सौंपा था केस
केंद्र सरकार ने इस पुख्ता सूचना के बाद मामले को एनआईए को सौंपा कि साथिक देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है, मनिथा नीति पसाराई संग्ठन का सदस्य है और आईएस विचारधारा का समर्थक है। इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि, पकड़े गए सभी आईएस से जुड़े है और भारत में इस संगठन की जड़े मजबूत करने का काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।