MP : आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलने को लेकर भड़के ओवैसी, बोले-कानून के शासन पर भीड़तंत्र हावी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

MP : आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलने को लेकर भड़के ओवैसी, बोले-कानून के शासन पर भीड़तंत्र हावी

खरगोन में हिंसा के बाद यहां कर्फ्यू लगा हुआ है। अब तक 80 से ज्यादा दंगाइयों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं कुल 45 मकान-दुकान पर कार्रवाई हुई है।

मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बुरी तरह भड़क गए। प्रदेश की शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि कानून के शासन पर भीड़तंत्र हावी हो चुका है।
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून के शासन पर भीड़तंत्र हावी हो चुका है। भले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान की विचारधारा मस्जिदों को नापाक करने और बुजुर्गों पर हमले को सही ठहराती हो, लेकिन उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि वे संवैधानिक पद पर बैठे हैं। जनता की जान-माल की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है।


उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर होकर और कानून को ताक पर रखकर जो आप गरीबों के आशियाने उजाड़ रहे हो, याद रखो! आज सरकार आपकी है, कल नहीं होगी। दरअसल, 10 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर खरगोन में शोभायात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हिंसा शुरू हो गई थी। हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल बम भी फेंके थे। इस पूरी घटना में पुलिस कर्मियों समेत 20 लोग घायल हुए थे।

दंगाइयों के खिलाफ शिवराज सरकार की कार्रवाई
खरगोन में हिंसा के बाद यहां कर्फ्यू लगा हुआ है। अब तक 80 से ज्यादा दंगाइयों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं कुल 45 मकान -दुकान पर कार्रवाई हुई है। 16 मकान व 29 दुकानें तोड़ी गई है। यहां के मोहन टॉकीज इलाके में चार मकान व तीन दुकान, खसखस बाड़ी क्षेत्र में 12 मकान व 10 दुकान, गणेश मंदिर के पास एक दुकान सहित कुल 16 अवैध अतिक्रमण भी हटाए गए। इसके अलावा यहां के औरंगपुरा में तीन दुकानें और तालाब चौक में 12 दुकानें तोड़ी गई है।
इसी तरह बड़वानी के सेंधवा में रामनवमी जुलूस पर पथराव में शामिल लोगों पर पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई की है। यहां कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए हैं सात दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही दंगाइयों को सबक सिखाने के लिए सात अवैध निर्माण गिराए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 8 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।