पीएम नरेन्द मोदी ने त्रिपुरा के मतदाताओं को खास कर युवा मतदाताओं से मतदान संख्या का रिकॉर्ड बनाने और लोकतंत्र का मजबूत करने की अपील की है। मोदी ने टि्वटर पर अपील करते हुए कहा, मैं त्रिपुरा के लोगों को रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करने की अपील करता हूँ। बता दें कि आज त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे है। आज के दिन त्रिपुरा की सभी पार्टियों की ईवीएम में किस्मत कैद होगी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से की अपील
विशेष कर मैं युवा मतदाताओं से अपील करता हूँ कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें। त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधान सभा के लिए आज मतदान हो रहा है। इसमें सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला मुख्यरूप से वामपंथी दलों, कांग्रेस और कुछ अन्य क्षेत्रीय दलों से माना जा रहा है। मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह दिख रहा है।

राज्य में सुरक्षा को लेकर हुए खास इंतजाम
राज्य में विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर आज सुबह शांति पूर्ण मतदान शुरू हो गया और लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही मतदान केन्द्रों के बाहर कतार में देखा गया। दक्षिण त्रिपुरा में बेलोनिया साशिमा हाई स्कूल के एक मतदान केन्द, पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान एक 85 वर्षीय वृद्ध महिला मतदाता की सहायता करते हुए दिखाई दिए। सीआरपीएफ के जवान ने वयोवद्ध महिला को मतदान केन्द, के कक्ष तक पहुंचाने में मदद की। इसके अलावा पश्चिम त्रिपुरा जिले के बदरघाट विधानसभा क्षेत्र के चरीपारा इलाके में महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई।
त्रिपुरा में कितने मतदाता करेंगे मतदान
राज्य में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गयी थीं। राज्य के लगभग 28.23 लाख मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। ये मतदाता 259 उम्मीदवारों का भविष्य को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद करेंगे। मतदान शाम चार बजे चलेगा।