Goa is reopening for tourists. Tourism is one of the biggest industries in the state and is the backbone of our economy. In this unlock phase, we are kick starting our economy again by keeping the highest health safety norms in place in view of #COVID19. #GoaFightsCOVID19 pic.twitter.com/0vSuauGXLq
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) July 2, 2020
सावंत ने ट्वीट कर कहा, “गोवा पर्यटकों के लिए फिर से खुल रहा है। पर्यटन राज्य के सबसे बड़े उद्योगों में से है और यह हमारी अर्थव्यस्था की रीढ़ है। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के खिलाफ लड़ाई के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अनलॉक के इस चरण में हम उच्च स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू कर रहे हैं।