MNS प्रमुख का उद्धव सरकार को अल्टीमेट, '3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीर नहीं हटे तो........' - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

MNS प्रमुख का उद्धव सरकार को अल्टीमेट, ‘3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीर नहीं हटे तो……..’

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेट देते हुए 3 मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने को कहा है।

महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। रामनवमी के अवसर पर मुंबई में शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर के साथ हनुमान चालीसा बजाए जाने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य की उद्धव सरकार को अल्टीमेट देते हुए 3 मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने को कहा है।
राज ठाकरे ने मंगलवार को धमकी दी कि अगर शिवसेना के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने तीन मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दा है क्योंकि लाउडस्पीकर से सभी को परेशानी होती है।
राज ठाकरे ने की समान नागरिक संहिता की वकालत
समान नागरिक संहिता की वकालत करते हुए मनसे प्रमुख ने कहा,  ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस देश में समान नागरिक संहिता लागू करनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए एक कानून लाया जाना चाहिए। ठाकरे ने इस आलोचना का जवाब दिया कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला करते थे, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस प्राप्त होने के बाद उनके सुर बदल गए। 
उन्होंने कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं है कि उनका राजनीतिक रुख बदलता रहा है। मनसे प्रमुख ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार ने कोई गलत फैसला लिया तो वह उसकी फिर से आलोचना करने से नहीं हिचकेंगे। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार पर जाति की राजनीति करने का भी आरोप लगाया।

ठेकों में 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाकर कॉन्ट्रैक्टर ने किया सुसाइड, मंत्री ईश्वरप्पा पर दर्ज हुई FIR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।