महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच एक बार फिर बयानबाज़ी शुरू हो गई। शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील पर हमला करते हुए कहा कि अगर अपराध नहीं हुआ है तो अग्रिम जमानत के लिए पिता-पुत्र की जोड़ी अदालत क्यों जा रही है?
दरअसल, किरीट और उनके बेटे पर पीएमसी बैंक घोटाले में हुई करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू जांच कर रही है। गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए नील सोमैया ने मुंबई सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल की याचिका दायर की थी। जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है।
इसपर संजय राउत ने मंगलवार को कहा, यदि कोई अपराध नहीं हुआ है, तो पिता-पुत्र की जोड़ी (किरीट सोमैया-नील) अग्रिम जमानत के लिए अदालत क्यों जा रही है? मेरे शब्दों में यह पिता-पुत्र और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने वाले कुछ और लोग जेल जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार ऐसा करने में सक्षम है।
इससे पहले शिवसेना सांसद ने एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, मेरे शब्दों को अंकित कर लो…मैं दोहराता हूँ : “बाप बेटा जेल जाएंगे”। अवधि। और निश्चिंत रहें, बाप और बेटा के अलावा, 3 केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी और उनके “वासुली एजेंट” भी सलाखों के पीछे जाएंगे। महाराष्ट्र झुकेगा नहीं!
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले संजय राउत ने अपनी शिवसेना भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था। जिसमें उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया पर कई आरोप लगाए थे।