कर्नाटक में स्थित पेजावर मठ के स्वामी विश्वेश तीर्थ का 88 साल की उम्र में आज निधन हो गया है। डॉक्टरों ने शनिवार को कहा कि उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। पेजावर मठ उडुपी के ‘अष्ट’ मठों में से एक है। मठ के अधिकारियों ने कहा कि स्वामी जी की इच्छा के अनुसार रविवार को उन्हें अस्पताल से मठ ले जाने का फैसला किया है।
स्वामी जी के कनिष्ठ विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामीजी ने कहा कि उनका इलाज मठ में जारी रहेगा। बीजेपी नेता उमा भारती भी आज स्वामी विश्वेश तीर्थ से मिलने पहुंची थीं। विश्वेश तीर्थ स्वामी से मिलने के बड़े बड़े राजनीतिक नेता भी आया करते थे।स्वामी जी के निधन की खबर के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा-मेरे भगवान कृष्ण उनकी आत्मा की शांति दे। इस दुख की घड़ी में मैं प्रार्थना करूंगा कि उनके अनुयायियों को इससे उबरने के लिए शक्ति मिले।
स्वामी विश्वेश तीर्थ को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद 20 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब से वह गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया था। डॉक्टरों ने पहले कहा था कि स्वामी जी का निमोनिया का इलाज चल रहा था।
PM मोदी ने की स्वामी विश्वेश तीर्थ के निधन पर संवेदना प्रकट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विश्वेश तीर्थ के निधन पर संवेदना प्रकट की। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामाजी लाखों लोगों के दिलों में हमेशा बने रहेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उडुपी के श्री पेजावर मठ के श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी उन लाखों लोगों के दिलो-दिमाग में बने रहेंगे, जिनके लिए वह हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका में रहे हैं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अध्यात्म और सेवा के शक्तिपुंज थे और उन्होंने अधिक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के लिए लगातार काम किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी से कई बार सीखने का मौका मिला। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हमारी हाल की मुलाकात भी यादगार है। उनका असाधारण ज्ञान हमेशा ही ध्यान आकर्षित करने वाला रहा। उनके अनगिनत अनुयायियों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।’’