TMC नेता की BJP को खुली चेतावनी-दूध मांगोगे खीर देंगे, बंगाल मांगा तो चीर देंगे - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

TMC नेता की BJP को खुली चेतावनी-दूध मांगोगे खीर देंगे, बंगाल मांगा तो चीर देंगे

चुनाव में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की जीत पर अपना पंजा काटने की धमकी देने वाले टीएमसी नेता मदन मित्रा ने अब बंगाल बीजेपी को खुली चेतावनी दी है।

बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बयान सियासी तापमान बढ़ा रहे हैं। चुनावों के मद्देनजर टीएमसी और बीजेपी के बीच तीखी बयानबाज़ी जारी है। चुनाव में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की जीत पर अपना पंजा काटने की धमकी देने वाले टीएमसी नेता मदन मित्रा ने अब बंगाल बीजेपी को खुली चेतावनी दी है। 
मदन मित्रा ने धमकी भरे लहजे में कहा, अगर वो दूध मागेगी तो खीर देंगे, लेकिन बंगाल मांगा, तो चीर देंगे। उत्तर 24 परगना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए टीएमसी नेता ने कहा, मैं मीटिंग में शामिल होऊंगा और शाम को मसाले (हथियार) लेकर आऊंगा। 

ममता सरकार के बागी विधायक पहुंचे दिल्ली, राजीव बनर्जी समेत अन्य TMC नेता जल्द होंगे BJP में शामिल

उन्होंने कहा, मैं रात को राजनीति का मसाला लेकर आऊंगा, मैं ये नहीं कहूंगा कि ये मसाला (हथियार) क्या है। बीजेपी नेताओं को धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि जिस मसाले (हथियार) का इस्तेमाल तुमलोग कर रहे हो, हमलोग भी उसी मसाले (हथियार) का इस्तेमाल करेंगे।”
गौरतलब है कि हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ने वाले पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी शनिवार को पार्टी के कुछ अन्य असंतुष्ट विधायकों और नेताओं के साथ दिल्ली पहुंचें जहां वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बनर्जी के साथ विधायक प्रबीर घोषाल और बैशाली डालमिया तथा हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रवर्ती एक विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।