प्रकर्तिक आपदा और हादसे दोनों ज्यादातर एक साथ चलते है। कहते है न बचाव सबसे अच्छा उपचार होता है। आपदा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए तैयारी से बड़े नुकसान को टाला जा सकता है। मध्य प्रदेश में कर्मियों के मुस्तैदी के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया। 

केबल कार के रोपवे पर फंस जाने से एक हादसा टला
मध्य प्रदेश के देवास में माता टेकरी मंदिर के पास शनिवार शाम छह पर्यटकों को ले जा रही एक केबल कार के रोपवे पर फंस जाने से एक हादसा टल गया। देवास में पुलिस उपाधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने बताया कि तूफान के कारण रोपवे की केबल चरखी से बाहर आ गयी. एक घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार रोपवे पर फंसे लोगों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, “बारिश के कारण रोपवे कर्मियों को बचाव कार्य में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।