तुनिशा शर्मा सुसाइड केस ने सभी को झकझोड़ कर रख दिया हैं। कामयाबी की राह पर आगे बढ़ रही 20 वर्षीय तुनिशा ने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने एक्ट्रेस के को-एक्टर शीजान खान को हिरासत में लिया है। शीजान पर अभिनेत्री को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप है। तुनिशा शर्मा की मां ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करके शीजान पर गंभीर आरोप लगाए है।
शीजान पर लगे आरोप
एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा का आरोप है कि यह आत्महत्या का नहीं हत्या का मामला है। उनका कहना है कि शीजान ने तुनिशा को कमरे से बाहर तो निकाला लेकिन पंद्रह मिनट तक एम्बुलेंस को नहीं बुलाया गया। शायद तुनिशा उस समय जिंदा होगी और शीजान ने उसे मरने के लिए छोड़ दिया होगा। वनिता शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि शीजान तुनिशा पर इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव बना रहा था। वह तुनिशा से हिजाब पहनने के लिए भी कहता था। वनिता शर्मा का कहना है कि शीजान ने तुनिशा से शादी करने का वादा किया था। जिसके बाद तुनिशा के बर्ताव में बहुत बदलाव आ गया था। वह मुस्लिम की तरह रहने लगी थी। शीजान की मां को अम्मा कहना कहती थी। साथ ही तुनिशा ने दरगाह जाना भी शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस की मां के इस आरोप से लव जिहाद का मसला फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल लव जिहाद का मतलब यह होता है कि मुस्लिम युवक हिन्दू युवती को अपने प्यार के जाल में फंसा कर उसका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास करता है। अगर युवती धर्म बदलने से मना कर देती है तो वह उसकी हत्या कर देता है या आत्महत्या करने के उकसाता है।
फांसी लगाकर कर ली थी आत्महत्या
तुनिशा ने टीवी सीरियल “अली बाबा: दास्तान- ए- काबुल” के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बता दें कि तुनिशा अपने को-एक्टर शीजान खान के साथ रिलेशनशिप में थी। मिली जानकारी के अनुसार, तुनिशा ने एक दिन शीजान खान को किसी अन्य लड़की के साथ चैट करते हुए देखा था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने शीजान से सवाल किया तो उसने तुनिशा के साथ रिश्ता खत्म करने की बात कही। तुनिशा इस बात से तनाव में रहने लगी और उसने 24 दिसंबर को शीजान के मेकअप रूप में आत्महत्या कर ली। एक्ट्रेस की मां का कहना है कि शीजान ने ब्रेकअप वाले दिन तुनिशा को थप्पड़ मारा था। तुनिशा का परिवार शीजान पर एक्ट्रेस का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहा है। वहीं पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है।