हल्द्वानी : बीती रात युवक से नगदी लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने लूटी गई कुछ नगदी भी बरामद की है। जबकि दो बदमाश अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि बीती रात पुरानी आईटीआई बरेली रोड निवासी शिवांश केसरवानी नवीन मंडी से पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था कि तभी चार बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उससे मारपीट करते हुए 15350 रूपये की नगदी समेत कागजात लूट लिये। इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए मंडी चौकी पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी को अभियान चला दिया। इस बीच पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने आठ हजार रुपये की नगदी व कागजात बरामद किये हैं। जबकि दो बदमाश फरार होने में सफल रहे। पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम अमीर हसन उर्फ चांद बाबू पुत्र मोहम्मद जाकिर निवासी इन्द्रानगर बरसाती साबरी मस्जिद के पास बनभूलपुरा व मोहम्मद शाहरूख पुत्र मोहम्मद अय्यूब उर्फ ड्राइवर निवासी नमरा मस्जिद के पास वार्ड नं. 29 बनभूलपुरा बताये हैं। जबकि फरार बदमाशों के नाम फैजान उर्फ अम्बा निवासी उजाला नगर व दानिश निवासी बनभूलपुरा बताये जा रहे हैं।
पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में मंडी चौकी प्रभारी मुनव्वर हुसैन, एसआई दिलबर भंडारी, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, ललित मेहरा शामिल रहे।