महाराष्ट्र में जारी सियासी बवाल के बीच बोली उमा भारती- नवनीत के हनुमान चालीसा पाठ ने ‘लंका’ में लगाई आग - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

महाराष्ट्र में जारी सियासी बवाल के बीच बोली उमा भारती- नवनीत के हनुमान चालीसा पाठ ने ‘लंका’ में लगाई आग

भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की प्रशंसा की है।

भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, हनुमान महिलाओं के सम्मान के रक्षक हैं और राणा के हनुमान चालीसा पाठ ने अंत में लंका में आग लगा ही दी। भारती ने अपने ट्वीट में कहा कि, महाराष्ट्र की अघाड़ की सरकार चल नहीं सकती थी। इसका कोई वैचारिक आधार नहीं था। उन्होंने नवनीत राणा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे मजबूत महिला हैं।

1655968646 bharti 1

देवियों से कभी युद्ध नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें पराजय ही मिलती है : भारती
उमा भारती ने कहा, राणा ने हनुमान चालीसा के कारण हुई गिरफ्तारी के बाद बहुत सारी यातनाएं झेली हैं। उन्होंने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा देवियों से कभी युद्ध नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें पराजय ही मिलती है। दैवीय शक्ति के सामने कोई नहीं टिक सकता। हनुमान जी विश्व की सभी महिलाओं के बड़ भाई हैं वह महिलाओं के सम्मान के रक्षक हैं और हनुमान चालीसा के पाठ ने अंत में लंका में आग लगा ही दी।

1655968655 bharti 2

उद्धव सरकार को लेकर कही यह बात
इसके अलावा भाजपा की नेता ने महाराष्ट्र में जारी घमासान को लेकर कहा कि, मुझे बहुत दुःख है कि आदरणीय बालासाहेब की पार्टी का ऐसा पतन हुआ। इसलिए सभी लोग यह ध्यान रखें कि यह सरकार नष्ट हो एवं बालासाहेब ठाकरे जी की विचारधारा अमर रहे।

1655968670 bharti 3

इससे पहले उन्होंने कहा था कि, इस समय में शिवसेना बालासाहेब की शिवसेना नहीं है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + twenty =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।