लुधियाना-जालंधर : जालंधर देहात पुलिस के सीआइए स्टाफ ने एक किलो हेरोइन बरामद करके एक नाइजीरियन युवती को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जबकि पुलिस स्टेशन तरसिंका की पुलिस ने 500 ग्राम हेरोइन समेत 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने के उपरांत गिरफ्तार दोषियों से यह हेरोइन बरामद हुई और यह सभी व्यक्ति एक ही कार में सवार थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत ढ़ाई करोड़ बनती है। पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है।
उधर जालंधर के बड़ा पिंड पुल के पास की गई कार्रवाई के दौरान गिरफतार हुई युवती की पहचान नाइजीरिया के शहर बेनिन निवासी ब्यूटी (25) पुत्री जोशिया के रूप में हुई है। यह युवती स्टडी वीजा हेतु भारत आई थी और पिछले 2 सालों से दिल्ली में रह रही है। जालंधर देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई युवती के खिलाफ अगली कार्यवाही की जा रही है।
शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि स्टाफ-दो के एसआइ निर्मल सिंह पुलिस पार्टी के साथ शनिवार सुबह गोरायां से बड़ापिंड की ओर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस पार्टी बड़ापिंड के पुल पर पहुंची तो पैदल जा रही अफ्रीकी मूल की युवती को शक के आधार पर रोका गया। युवती से पूछताछ कर उसके हाथ में पकड़े पर्स की तलाशी लेने पर उसमें से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। थाना गोराया में आरोपित युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी ने बताया कि शुरूआती पूछताछ व जांच के मुताबिक आरोपित युवती ब्यूटी दो साल पहले स्ट्डी वीजा पर भारत आई थी। यहां आने के बाद उसने किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला नहीं लिया और इस बीच उसका स्ट्डी वीजा भी खत्म हो गया। वह अवैध रुप से नई दिल्ली के न्यू विकासपुरी में रह रही थी। इस दौरान एक नाईट पार्टी में उसकी मुलाकात एक अफ्रीकी मूल के युवक से हुई। उसकी बातों में आकर वह नशा तस्करी का काम करने लगी।
युवक के कहने पर उक्त एक किलोग्राम हेरोइन की खेप की डिलीवरी देने के लिए गोरायां पहुंची थी। आरोपित युवती का पुलिस रिमांड हासिल कर उस से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा की उक्त हेरोइन की डिलीवरी उसने गोरायां में किसको देनी थी।
– सुनीलराय कामरेड