चंडीगढ़ : आज पंजाब के 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित हुए जिसमें राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं कक्षा के खराब परिणाम देखने को मिले जिसे देख पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि नतीजों को गम्भीरता से लेते पंजाब के शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी को शिक्षा के स्तर में सुधार की रूपरेखा तैयार करने निर्देश दिये हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को भी शिक्षा विभाग को अत्यावश्यक कार्यों के लिए जरूरी निधि मुहैया कराने को कहा है ताकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा और बुनियादी ढांचे का स्तर सुधारा जा सके। ताकि आने वाले साल में हमें अच्छे नतीजें देखने को मिले।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज श्रीमती चौधरी से दसवीं के परिणामों को लेकर बातचीत की तथा अपनी नाराजगी जाहिर की । और कहा इस परिणाम 40 % विद्यार्थियों फेल हुए है जिसे देख मुझे विद्यार्थी की भविष्य की चिंता हो रही है शिक्षा मंत्री को शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के एजेंडे के क्रियान्वयन पर स्वयं निगरानी रखने के निर्देश दिए।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में शिक्षा के गिरते स्तर से उन्हें बहुत ठेस पहुंची है क्योंकि इससे राज्य के युवा अच्छी नौकरियों और व्यवसाय अपनाने के प्रतिस्पर्धा में बाहर हो जाएंगे।