बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने शुक्रवार रात को पंजाब में भारत-पाक सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया। दरअसल यह ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से भारत में दाखिल हो रहा था, जिस पर बीएसएफ के जवानों की नजर पड़ गई और उन्होंने इसे नीचे गिरा दिया। यह जानकारी शनिवार को बीएसएफ द्वारा दी गई है।
सीमा से 300 मीटर की दुरी पर की कार्रवाई

बीएसएफ ने बताया कि, फिरोजपुर सेक्टर में वान सीमा चौकी के पास चीन निर्मित ड्रोन को शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर मार गिराया गया। बल ने एक बयान में बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 300 मीटर और सीमा बाड़ से 150 मीटर की दूरी पर काले रंग की उड़ने वाली वस्तु को मार गिराया गया। गौरतलब है कि, पाकिस्तान ड्रोन की मदद से भारत में छुपे अपने आतंकियों को हथियार भेजता है। ड्रोन की ऐसी घटनाएं जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिली थी।