पंजाब के वित्त मंत्री ने किया बजट पेश, जानें किन क्षेत्रों में दी जाएगी प्राथमिकता - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

पंजाब के वित्त मंत्री ने किया बजट पेश, जानें किन क्षेत्रों में दी जाएगी प्राथमिकता

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शुक्रवार को यहां विधानसभा में 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश किया है।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शुक्रवार को यहां विधानसभा में 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश किया है। आप आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पेश किया गया यह पहला पूर्ण बजट है। मार्च 2022 में सत्ता में आने के बाद आप सरकार ने 22 मार्च को लेखानुदान पारित किया था और फिर साल के बचे हुए समय के लिए जून में अपना बजट पेश किया था। चीमा ने विधानसभा में कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र, को सरकार द्वारा प्राथमिकता दी जाएगी।
1678433633 um,
क्लीनिक के जरिए लोगों को स्वास्थ्य सुविधा में पहुंचा लाभ
स्वास्थ्य क्षेत्र पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में ‘आम आदमी क्लीनिक’ में अब तक 10.50 लाख लोगों का इलाज किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार द्वारा अब तक 26,797 नौकरियां दी गईं। वित्त मंत्री चीमा ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बजट का प्रस्ताव रखा।
1678433558 mi,
इस बजट में किसानों को होगा फायदा
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पंजाब का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 6,98,635 करोड़ रुपये होगा। चीमा ने सदन को बताया कि पंजाब सरकार जल्द ही एक नई कृषि नीति लाएगी जिसके लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने फसल विविधीकरण के लिए 1,000 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव रखा है। साथ ही फसल बीमा योजना भी जल्द शुरू की जाएगी।
1678433487 m ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 10 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।