अपने घर को ऐसा बनवाने के लिए कि जो देखे वो देखता ही रह जाए के लिए लोग अक्सर नए-नए डिजाइन और नए तरीकों को आजमाते है। पंजाब में जालंधर के एक गांव के लोगों ने कुछ ऐसा ही किया कि उनके घरों को देखने के लिए बाहर से लोग आ रहे है। आईये जानते हैं कि जालंधर के इस गांव के लोगों ने ऐसा क्या कारनामा किया है कि यह इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
हम सभी जानते है कि घरों में पानी की स्टोरेज के लिए छत पर टंकी रखी जाती है, जो प्लास्टिक, स्टील या अन्य किसी धातु की बनी होती है। उनका सामान्यता आकर सिलेंडर के अकार की होती है। कई बार इसका आकर चकोर भी हो सकता है। लेकिन पानी स्टोरेज के लिए हवाई जहाज या कमल के फूल के आकर में टंकी बनवाना बेहद ही दिलचस्प है।

जी हां, जालंधर का उप्पल भूपा गांव पानी की टंकियों के अलग-अलग डिजाइन को देकर चर्चा में बना हुआ है। यहां लोगों ने घरों की छत पर बनने वाली टंकियों को एयर इंडिया के प्लेन, कमल के फूल, शिप के आकार में डिजाइन करवाया है। वहीं कई लोगों ने पानी की टंकियों के लिए शेर और घोड़े व अन्य कई आकृतियों को चुना।

उप्पल भूपा गांव में रहने वाले एक ग्रामीण ने कहा कि गांव के ज्यादातर लोग विदेश में रहते हैं। यहां लोगों को अपने घरों के ऊपर इस तरह की कलाकृति बनवाने का शोक है। एक अन्य ग्रामीण ने कहा, यहां छत्तों पर विमान, जहाज और कई अन्य चीजों की तरह कई चीजें बनाई जाती हैं। अन्य क्षेत्रों से भी लोग यहां विशेष रूप से विमान को देखने आते हैं।”