AAP पार्टी पर पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोपों पर केजरीवाल ने दिया बयान, साबित करें, मैं जेल भेजकर रहूँगा - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

AAP पार्टी पर पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोपों पर केजरीवाल ने दिया बयान, साबित करें, मैं जेल भेजकर रहूँगा

चुनाव में आम आदमी पार्टी पर पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोपों पर पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है

पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पर पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोपों पर पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है की, यदि यह आरोप साबित हो गया तो भ्रष्टाचार करने वाले को वो जेल भेज कर रहेंगे। केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि, कई विपक्षी दल ये आरोप लगा रहे हैं कि ‘आप’ पैसे लेकर टिकट का बटवारा कर रही है। इसे कोई साबित कर दे तो वह टिकट खरीदने और बेचने वाले को 24 घण्टे के अंदर पार्टी से बाहर निकाल देंगे। केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंजाब की जनता को संबोधित करते हुए कहा, मैं कुछ भी बर्दाश्त कर सकता हूँ, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं कर सकता! किसी ने टिकट बेची है तो साबित करो। मैं उनका जहन्नुम तक पीछा करूंगा, उन्हें जेल भेजूंगा, छोडूंगा नहीं। सचाई के रास्ते पर चलने वालों पर लोग कीचड़ फेकते हैं।
राघव चड्डा और अरविंद केजरीवाल पर लगे हैं आरोप 
केजरीवाल ने कहा कि, यदि आरोप लगाने वाले ने ये साबित नहीं किया कि ‘आप’ में पैसे लेकर टिकट बेची गई, तो उनको भी मैं जेल भेजकर रहूँगा। दरअसल पंजाब विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद ‘आप’ पार्टी अपने ही कार्यकतार्ओं के निशाने पर है। दूसरी पार्टी के शामिल हुए लोगों को उम्मीदवार बनाने पर आप कार्यकतार्ओं ने पंजाब प्रभारी राघव चड्डा और अरविंद केजरीवाल पर पैसे के बदले टिकट बेचने के आरोप लगाए थे। राघव चड्डा ने हालांकि इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि आम आदमी पार्टी ईमानदर दल है। राघव चड्ढा ने अपनी सफाई में कहा, आप ईमानदार पार्टी है। वोट खरीदने के लिए पैसे नहीं देती, न ही शराब बांटती है। 
सुखबीर सिंह बादल ‘आप’ पार्टी पर साधा निशाना  
‘आप’ नेता राघव चड्डा ने कहा कि, एक पर्चा ‘आप’ ने बांटा है जिस पर लिखा है कि सारी पार्टियों से पैसे लो पर वोट झाड़ू को दो। अकाली दल कांग्रेस और बाकी पार्टियों ने इस पर आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा, ये पर्चा हमने नहीं छपवाया। ये पर्चा पंजाब के लोग छपवा रहे हैं और बांट रहे हैं। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी सोमवार को आरोप लगाते हुए कहा था कि पंजाब में ‘आप’ ने पैसे लेकर टिकटें बेची हैं। इसी वजह से किसान संगठन का भी उनके साथ गठबंधन नहीं हुआ। बादल ने कहा कि, अब बलबीर सिंह राजेवाल जो कि किसान संगठनों का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्हें आम आदमी पार्टी के उन नेताओं के नाम पब्लिक करने चाहिए जो पंजाब में पैसे लेकर टिकट देने में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + fifteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।