सिद्धू ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, 13 सूत्री एजेंडे के साथ मुलाकात का मांगा समय - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

सिद्धू ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, 13 सूत्री एजेंडे के साथ मुलाकात का मांगा समय

पंजाब कांग्रेस में हर बार सामान्य होने की स्थिति के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ऐसा कुछ कर देते हैं, जो कांग्रेस आलाकमान के लिए मुश्किलें खड़ी करने का काम करता है।

नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस में रहते हुए सब ठीक हो जाए, ऐसा अब कहा नहीं जा सकता। पंजाब कांग्रेस में हर बार सामान्य होने की स्थिति के बीच सिद्धू ऐसा कुछ कर देते हैं, जो कांग्रेस आलाकमान के लिए मुश्किलें खड़ी करने का काम करता है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है।
सिद्धू ने अपने पत्र में चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सवाल किए हैं और साथ ही उन्होंने 13 सूत्री एजेंडे के साथ ‘पंजाब मॉडल’ पेश करने के लिए भी समय मांगा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने इस पत्र को आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया।


पत्र में उन्होंने बेअदबी, ड्रग्स और केबल माफिया का मुद्दा उठाया। सिद्धू ने लिखा कि पंजाब के लोग बेदअदबी के दोषियों को सजा और बहिबल कलां व कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले में न्याय चाहते हैं। सिद्धू ने लिखा कि कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में जाने से पहले इन 13 मुद्दों पर विचार करना चाहिए।

उन्होंने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को पंजाब में लागू नहीं करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एसवाईएल की तरह पंजाब सरकार को इसे अस्वीकार कर देना चाहिए। सिद्धू ने फल और सब्जी की खरीद और दलहन व तिलहन को एमएसपी पर खरीदने को अपने एजेंडे में शामिल किया।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही सिद्धू ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने सबकुछ ठीक होने का दावा किया था। लेकिन उनके इस पत्र से साफ़ हो गया है कि पंजाब कांग्रेस में जारी कलह को अभी छोर नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − eight =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।