पंजाब पुलिस ने बिश्नोई गिरोह के 4 शूटरों को किया अरेस्ट, बरामद हुए छह पिस्टल और 26 कारतूस - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

पंजाब पुलिस ने बिश्नोई गिरोह के 4 शूटरों को किया अरेस्ट, बरामद हुए छह पिस्टल और 26 कारतूस

पंजाब पुलिस के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है।

पंजाब पुलिस के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान डेरा बस्सी के महफूज उर्फ विशाल खान तथा मंजीत सिंह और हरियाणा के पंचकूला के अंकित तथा गोल्डी के रूप में हुई है। उनके कब्जे से छह पिस्टल और 26 कारतूस बरामद किए गए हैं।
यादव ने कहा कि इनपुट्स के बाद एडीजीपी प्रमोद बान की देखरेख में और एआईजी एजीटीएफ संदीप गोयल के नेतृत्व में एजीटीएफ की एक टीम ने चारों शूटरों को गिरफ्तार किया, जिन्हें लॉरेंस बिश्नोई ने अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों को नुकसान पहुंचाने और हमला करने का काम सौंपा था। उन्होंने कहा कि सभी आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं और पंजाब और हरियाणा में उनके खिलाफ हत्या के प्रयास, कार-जैकिंग, जबरन वसूली, शस्त्र अधिनियम आदि सहित जघन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं।
एडीजीपी बान ने बताया कि आरोपी महफूज छह पिस्टल की बरामदगी के एक मामले में वांछित था, जिसमें उसके सहयोगी नीतीश राणा को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि वह मौके से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी महफूज मार्च 2022 में मोहाली में एक पब और रेस्तरां ब्रू ब्रोज के परिसर में गोलीबारी की घटना में भी शामिल था। उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर पैसे ऐंठने के लिए गोलियां चलाई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + seven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।