अमेरिका दौरे के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं। हाउडी मोदी कार्यक्रम टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में आयोहित है जिसमें पीएम मोदी शिरकत करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी होंगे। इस कार्यक्रम की खास बातों में से एक यह भी है कि भारतीय अमेरिकी मूल का एक बच्चा भारत का राष्ट्रगान गाएगा। बता दें कि इस बच्चे के शरीर में लगभग 130 फ्रैक्चर हैं।

इस बच्चे का नाम स्पर्श शाह है और यह अमेरिका के न्यूजर्सी में रहता है। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में स्पर्श शाह में शामिल होंगे। बता दें कि स्पर्श इस कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाएंगे। पीएम मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम को लेकर स्पर्श शाह बहुत ही उत्साहित हैं। साथ ही वह प्रतीक्षा कर रहे हैं कि कब वह पीएम मोदी से मिलेंगे।

बता दें कि स्पर्श शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी से मिलने की जानकारी दी थी। स्पर्श ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, मैं भारत के प्रधानमंेत्री के कार्यक्रम में राष्ट्रगान को गाने के लिए मिले आमंत्रण पर काफी गर्व महसूस कर रहा हूं।
I am honored & humbled to be invited to sing the Indian National Anthem at a Community Summit in honor of the Prime Minister of India, Shri @narendramodi; in the presence of the President of USA, Mr @realdonaldtrump & 50,000 audience members in Houston, TX+Billions watching live! pic.twitter.com/guEjtWpKy8
— Sparsh Shah-Purhythm (@SparshPurhythm) September 16, 2019
बता दें कि स्पर्श शाह 16 साल के हैं और वह एक रैपर, गायक, गीतकार और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। ऑस्टियोजेनेसिस इम्परफेेक्टा रोग के साथ ही स्पर्श का जन्म हुआ था। इंसान की हड्डियां इस बीमारी में बहुत कमजोर होती है और आसानी से टूट जाती हैं।

खबरों की मानें तो 130 से ज्यादा हड्डियां स्पर्श शाह की टूट चुकी हैं। बहुत कमजोर स्पर्श का शरीर हो चुका है। इसके बावजूद भी हमेशा ऊर्जावान शाह रहते हैं और उनके चेहरे पर हंसी हमेशा होती है। अगला एमिनेम बनना शाह चाहते हैं और एक अरब लोगों के सामने परफॉर्म करना चाहते हैं।

हमेशा स्पर्श शाह कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं। बता दें कि वीलचेयर पर हमेशा स्पर्श शाह रहते हैं। अब तो एक सेलेब्रिटी स्पर्श बन गए हैं। उन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं और उनको सुनना तो बहुत ज्यादा ही।

ब्रिटन बोन रैपर मार्च डॉक्यूमेंट्री स्पर्श शाह की जिंदगी और बीमारी पर बनी हुई है और यह साल 2018 में रिलीज हो चुकी है। चर्चा में स्पर्श एमिनेम का एक गीत का वीडियो बनाते हुए स्पर्श आए थे। स्पर्श के इस वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया था। स्पर्श शाह ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने पर कहा कि, यह बहुत बड़ी बात है मैं इतने सारे लोगों के सामने गाऊंगा। मैं राष्ट्रगान गाने के लिए काफी उत्साहित हूं।

पीएम नरेंद्र मोदी से बहुत लंबे समय से स्पर्श शाह मिलना चाहते थे। अब जाकर स्पर्श की यह इच्छा पूरी हो रही है। ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में रविवार को पीएम मोदी के हाउदी मोदी कार्यक्रम में 50 हजार लोग आएंगे और पीएम मोदी उन सभी को संबोधित करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उनके साथ होंगे।
