हर कोई चाहता है कि उसका ऑफिस अच्छे तरीके से चले बिना किसी रुकावट के, किसी प्रकार की दिक्कतें ऑफिस के काम में ना आए। लेकिन कई बार इतनी मेहनत करने के बाद भी ऑफिस अच्छे से नहीं चल पाता है और नुकसान होते रहते हैं।

ऑफिस में आ रही इन दिक्कतों के पीछे वास्तु शास्त्र भी होता है। चलिए आपको वास्तु के मुताबिक ऑफिस कैसा होना चाहिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं। अगर ऑफिस वास्तु के अनुसार होता है तो उसमें बरकत हमेशा बनी रहती है। चलिए जानते हैं वास्तु के अनुसार ऑफिस कैसा होना चाहिए-
साइन बोर्ड

साइन बोर्ड ऑफिस में हमेशा आकर्षक रखना चाहिए। अगर मेटल प्लास्टिक का साइन बोर्ड होता है तो वह लाभकारी होता है। ब्लू, ब्लैक या ग्रे रंग का इस्तेमाल साइन बोर्ड में न हो। लाल, केसरिया, पीला, गुलाबी कथई या सफेद रंग का प्रयोग बोर्ड में इस्तेमाल करें।
मुख्य द्वार का रंग

लाल, केसरिया, पीला, गुलाबी कथई या सफेद रंग ऑफिस के मुख्य द्वार पर इस्तेमाल करें। काला, ब्लू या ग्रे रंग का इस्तेमाल ऑफिस के द्वार पर भूल से भी न करें।
अलमारी

ऑफिस में जिस अलमारी में आप अपना सामान रखते हैं उसे दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर रखें। हमें बेहतर तरीके से ऑफिस की फाइल्स रखनी चाहिए।
कंप्यूटर

वास्तुशास्त्र में कहा गया है कि दक्षिण पूर्व दिशा में अपने ऑफिस मे कंप्यूटर को रखें। इस दिशा में कंप्यूटर रखने से आपके जीवन में धन का लाभ होगा और ऑफिस का वातावरण भी अच्छा होगा।
किचेन, पेंट्री या कैंटीन

वास्तुशास्त्र में कहा गया है कि किचेन, पेंट्री या कैंटीन भी दक्षिण पूर्व दिशा में ऑफिस में होनी चाहिए। अगर किचेन, पेंट्री या कैंटीन इस दिशा में होते हैं तो लाभ की संभावना ज्यादा होती है।
टॉयलेट

वास्तुशास्त्र के मुताबिक पर्वू, उत्तर दिशा में ऑफिस के अंदर टॉयलेट नहीं होना चाहिए।