फेमस युट्यूबर, अरमान मलिक के सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर फैंस देखने को मिलते हैं। बता दें एक्टर के 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है, वही यूट्यूब पर एक्टर लोगों को एंटरटेन करते नजर आते है। अपनी दो पत्नियों, पायल और कृतिका और एक बेटे, चिरायु मलिक के साथ अरमान खुशी से रह रहे है।

तो वही हाल ही में अरमान मालिक के घर किलकारी गुंजी थी जहा कृतिका ने के बेटे को जनम दिया था और बेटे के जन्म से लेकर उसकी हेल्थ तक की अपडेट अरमान देते रहते है। बता दे, अरमान की पहली पत्नी पायल अब दूसरी माँ बन चुकी है।

अरमान ने इस गुड न्यूज़ को फैंस के साथ शेयर किया है। बता दे, अब अरमान चार बच्चों के पिता बन चुके है पिता बने अरमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमे वो अपनी पत्नी कृतिका और बेटे के सेठ नजर आ रही है और इस तस्वीर में पायल हॉस्पिटल के बेड पर लेटी नजर आ रही है।

अरमान मालिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है जिसकी खुशखबरी शेयर कर उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दिया है कि गेस करिये बेबी बॉय या बेबी गर्ल? इससे पहले पायल ने एक व्लॉग के जरिए बताया था कि उनकी डिलीवरी एक मई को होनी है। लेकिन अब अरमान की दोनों पत्नियों ने बच्चे को अप्रैल में जन्म दिया है।

बता दे, दूसरी बात माँ बनी पायल की पहली डिलीवरी ivf के जरिये हुई थी। वही दूसरी बार उन्हें डॉक्टर्स ने न सुन्ना पड़ा था। इन सभी कॉम्प्लीकेशन्स के बाद अब पायल हैप्पिली दूसरी बार माँ बनी है।