अभिनेता चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे फिर से चर्चा में है। लेकिन इस बार वह सुर्खियों में उनकी बिकिनी तस्वीरों लेकर नहीं बल्कि उनका बोल्ड फोटोशूट है। अलाना ने यह फोटोशूट एक मशहूर ब्रांड के लिए करवाया है।उन्होंने इस शूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की हैं। बता दें कि वह इन तस्वीरों में वह टे्रडिशनल लुक में नजर आ रही हैं।
उन्होंने गोल्डन कलर का लहंगा पहना रखा है। खबरों के मुताबिक वह यूडी जयसिंह को डेट कर रही हें। यूडी फैशन डिजाइनर मोनीषी जयसिंह के बेटे हैं। दोनों अक्सर हॉलिडै से लेकर पार्टीज तक खूब एन्जॉय करते हैं।
बता दें कि बॉलीवुड से दूर जहां अलाना लंदन कॉलेज ऑफ फैशन की स्टूडेंट हैं तो वहीं यूडी फिटनेस फील्ड में भी काफी एक्टिव हैं। अलाना ने अगस्त 2017 में अपना 22वां बर्थडे थाईलैंड में सेलिब्रेट किया था।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की फोटोज शेयर की थीं जिसमें वे बीच पर एन्जॉय करती नजर आ रही थीं। वैसे आलाना के इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो उनका अकाउंट बोल्ड फोटोज भरा पड़ा है।
बता दें कि अलाना की मां डियाने पांडे सेलिब्रेटी फिटनेस ट्रेनर हैं। वह बिपाशा बसु की बहुत अच्छी दोस्त भी हैं। बिपाशा के सोशल मीडिया अकाउंट पर डियाने की कई तस्वीरें देखने को मिलती हैं।
वहीं अलाना के पिता चंकी पांडे फिल्म इंडस्ट्री से दूर मुंबई बेस्ट बिजनेसमैन हैं। चिक्की पांडे ‘अक्षरा फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स एंड लर्निंग’ के को-फाउंडर भी हैं। चिक्की-डियाने का एक बेटा भी है अहान पांडे।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ