साल 2019 खत्म होने में कुछ ही दिन ओर बाकी रह गए हैं। इसके बाद नए अहसास और ऊर्जा के साथ नए साल 2020 का आगाज होगा। नए साल शुरू होने के साथ-साथ लगभग सभी लोगों के मन में यह इच्छा होगी कि आने वाले साल में उनके घर आर्थिक समृद्धि एंव सुख शांति बनी रहे। सभी परिवार के लोग एक साथ मिल जुलकर खुशी-खुशी साथ में रहे। तो चालिए इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जो वास्तु की दृष्टि से नए साल में आपके और आपके परिवार के लिए काफी ज्यादा लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं।

1.होगा सुख-शांति का वास
साल 2020 को बेहतर बनाने के लिए आप धातु से बना हुआ कछुआ,घोड़ा,ड्रेगन या फिर फीनिक्स को अपने घर लाकर उन्हें किसी साफ जगह पर रख सकते हैं। बता दें कि ड्रैगन हेड,कछुआ और घोड़े की नाल नकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर करने में हमारी मदद करता है साथ ही सकारात्मक ऊर्जा को घर लाता है।

2.होगी आर्थिक क्षेत्र में प्रगति
सारे संसार का धन रक्षक कहे जाने वाले भगवान कुबेर जी की मूर्ति घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। नए साल पर धनकुबेर की मूर्ति अपने घर में पूजा स्थल पर लाल वस्त्र पर स्थापित कर लें और रोजाना इसकी पूजा करें। ऐसा करने से आपको आर्थिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

3.साल 2020 में खुलेंगे सफलता के रास्ते
नए साल के मौके पर आप अपने घर के लिए लाफिंग बुद्घा ला सकते हैं। लाफिंग बुद्धा को आप अपने घर के उत्तर-पूर्व कोण में 30 डिग्री की ऊंचाई पर रखें। ऐसा करने आपके सफलता के रास्ते खुलेंगे।

4.मान प्रतिष्ठा में वृद्धि
नया साल 2020 के दस्तक देने से पहले देवी लक्ष्मी के चरण चिह्न को घर लेकर आएं और इनकी नियमित पूजा करने की आदत बना लें। ऐसा करने से धन आगमन होगा। साथ ही मान प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।
.jpg)
5.नए साल पर मिलेगी सभी परेशानियों से मुक्ति
वास्तु शास्त्र के मुताबिक साल 2020 में घर के वास्तु को सही करने के लिए पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति लाएं। क्योंकि बजरंगबली की मूर्ति वास्तु दोष को दूर करती है। इस वजह से आप भी नए साल पर शुक्ल पक्ष में मंगलवार के दिन पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिष्ठा करें। माना जाता है कि इससे उन्नति में आने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

6.घर पर लाएं चांदी के लक्ष्मी-गणेश
वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर में चांदी के लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने से धन का आगमन होता है। आप भी नए साल के अवसर पर चांदी की मूर्ति लेकर आए और इसे उस जगह पर रखें जहां पर आपका पैसा रखा रहता है।
