हर दिन आपके सामने कुछ ना कुछ ऐसी बात ही आ जाती होगी जिसको सुनने के बाद आप भी सोचते होंगे ये कैसे हो सकता है? सोशल मीडिया ने इन बातों को और हवा दे दी है। वायरल पोस्ट और वीडियो सभी को अपना दिमाग खर्च करने पर मजबूर कर देता है। हाल में एक मामला सामने आया है जिसमे एक डिस्को इंसानों की गर्मी से बिजली बाने का काम करते है।

आपको सोचने में कुछ अजीब लगेगा लेकिन ये सच है। स्कॉटलैंड में आज कल ये काफी तेजी से वायरल हो रहा है। स्कॉटलैंड के गग्लास्को शहर में लोगों की गर्मी से पूरी इमारत को गर्म रकने का काम किया जाता है। यहाँ के क्लब में लोगों के गर्मी से बिजली बाने का काम होता है।

एजीथ्री डब्ल्यू क्लब नाम के क्लब में आने वाले लोगों के शरीर में पैदा होने वाली गर्मी को जाम किया जाता है और उसको फिर बाद में अलग-अलग तरीको से उपयोग किया जाता है। इस पुरे सिस्टम को बॉडी हिट नाम दिया गया है। यह डांस फ्लोर को एक छोटे पावर प्लांट के रूप में बदल देता है।
.jpg)
इस दौरान हर शख्स नाचते हुए 150 से 450 वॉट बिजली पैदा करता है। यह काम 2022 से किया जा रहा है। यहां आने वाले लोगों का कहना है कि क्लबिंग के साथ-साथ उन्हें खुशी है कि वे पर्यावरण को भी बचा रहे हैं। यहां छत पर लगे वेंटीलेटर डांस फ्लोर से गर्म हवा को खींचते हैं।

इसके बाद हीट पंप एक संवाहक द्रव का इस्तेमाल कर इसे यार्ड में पहुंचा देते हैं। यहाँ इसको एक बड़े गढ़े में जमा किया जाता है। जिसका बाद में फिर से उपयोग किया जाता है। लगभग तीन सालों में बना ये सिस्टम काफी ही लाभदायक बताया जा रहा है। इसको अपना काम करने में मात्र एक मिनट से भी कम समय लगता है।