वो कहते हैं न मजबूरी का नाम महात्मा गाधी शायद बिलकुल सही ही कहते हैं मजबूरी इंसान से क्या कुछ नहीं करवा लेती चाहे वो उस काम को करना चाहे या नहीं लेकिन मजबूरी वो नाम हैं जो आपसे आपकी मर्ज़ी के बिना भी अपनी मर्ज़ी का करवाकर ही मानती हैं लेकिन कर भी क्या ही सकते हैं। कभी कबार तो इंसान इस हद्द तक मजबूर हो जाता हैं कि उसकी उम्र को भूलकर भी ऐसे कई काम करने पड़ जाते हैं तो वह करना भी नहीं चाहता।

पेट में भोजन ना हो और सिर पर छत ना हो तो इंसान किसी भी हद तक जाकर पैसे कमाने के लिए मजबूर हो जाता है। वो चाहे किसी भी उम्र का क्यों ना हो, अपना और परिवार का पेट पालने के लिए उसे काम करना ही पड़ता है। हाल ही में एक बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है जो 95 साल (95 year old man playing dhol in wedding) का है, पर उसके बावजूद भी वो अपना पेट पालने के लिए इतनी मेहनत कर रहा है कि उसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे।
इंस्टाग्राम यूजर रुतविक पांडे (@mr_pandeyji_198) पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दादा जी (Poor old man Gujarat viral video) शादी समारोह में ढोल बजाते नजर आ रहे हैं। उनकी उम्र 95 साल है. वो अपना पेट पालने के लिए इस उम्र में इतनी मेहनत कर पैसे कमाते हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो कभी सबके सामने ढोल बजाते हैं तो कभी थककर जमीन पर बैठ जा रहे हैं। ये वीडियो खूब वायरल हुआ और इसे 1.7 करोड़ व्यूज मिल गए तब लोग इनकी मदद को आगे आए।
दादा जी का किया गया इंटरव्यू
रुतविक पांडे उस बुजुर्ग व्यक्ति के पास दोबारा पहुंच गया और उसके इंटरव्यू को भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया जिसे 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिले। कमेंट सेक्शन में पोस्ट करते हुए रुतविक ने बताया कि वो गुजरात का है और ये दादा भी वहीं के रहने वाले हैं और इस्लाम धर्म के अनुयायी हैं। रुतविक उनसे पूछ रहा है कि क्या वो हज कर के आए या नहीं. उसकी, उनके परिवार से काफी बातचीतें हो रही हैं।
दादा जी के घर शख्स ने पहुंचाया इतना राशन

इस वीडियो के बाद रुतविक ने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो कुछ साथियों के साथ दादा जी के घर पर राशन पहुंचाते नजर आ रहे हैं. खाने-पीने की और जरूरत की अन्य चीजें वो उनके लिए ले जाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को भी 14 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और बहुत से लोगों ने उनकी तारीफ की है. इसके अलावा कई लोग दादा जी का फोन नंबर या बैंक अकाउंट डीटेल्स मांग रहे हैं जिससे वो उनकी आर्थिक रूप से मदद कर सकें।