ऐसा अक्सर कहा जाता है लाइफ में हर एक फ्रेंड जरूरी होता है। लेकिन एक अच्छा और सच्चा दोस्त सिर्फ वहीं होता है जो आपके सुख-दुख दोनों में आपका साथ दे और आपको सही-गलत के बारे में भी बताए। इस साल 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। ये दिन एक ऐसा होता है जब आप अपने किसी भी खास दोस्त को उसके प्यार और साथ के लिए उसे दिल से शुक्रिया कह सकते हैं। लेकिन आप इस शुक्रिया को जरा कुछ अलग तरीके से देंगे तो शायद आपके दोस्त को वो चीज और भी ज्यादा पसंद आए।

दोस्त को दें तोहफा…
इस साल अपने दोस्त को अपना शुक्रिया खूबसूरत तोहफे के साथ दें। ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार होता है जब किसी दोस्त के लिए तोहफा लेने की बात आती है तो हम सभी सोच में पड़ जाते हैं कि उसके लिए क्या लें और क्या नहीं? दिमाग में सिर्फ यही बात चल रही होती है कि जो हम अपने दोस्त के लिए तोहफा लेंगे वो उसे पसंद आएगा भी की नहीं।

तो चालिए अब आपको इस बात की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपकी इस प्रॉब्लम को चुटकियों में ही सुलाझा देंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे हटके गिफ्ट आइटम्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो तोहफे आप अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं इतना ही नहीं ये तोहफे आपके दोस्त को बहुत पसंद भी आएंगे।

नई-पुरानी तस्वीरों का कोलाज
अपने फ्रेंड को आप एक ऐसा फोटोज का कोलाज बनाकर उसे गिफ्ट कर सकते है जिनमें आपकी और आपके दोस्त के यादगार लम्हे जुड़े हुए हों। ये कोलाज आपके दोस्त को जरूर पसंद आएगा इसके साथ ही आपकी पुरानी यादें भी ताजा हो जाएंगी।

पुरानी यादों की सीडी
अगर आप अपने दोस्त को कुछ हटकर देना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने दोस्त को कड़वी,खट्टी और मीठी यादों का एक कैसेट या सीडी में रिकॉर्ड करके गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आपकेपास अपने दोस्त की कुछ शैतानी और मस्ती भरे पल कैद हैं तो आप एक अच्छा सा वीडियो उसके लिए तैयार कर सकते हैं।

फनी कोट्स वाला कुशन
अगर आप अपने दोस्त को कुछ हट कर गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप उसके लिए कुशन को कस्टमाइज करा सकते हैं। यानी कुशन पर आप अपनी और अपने दोस्त की कोई फोटो प्रिंट करवा कर दे सकते हैं या उस पर कोई फनी स्लोगन प्रिंट करवा सकते है। ये आपके दोस्त को जरूर पसंद आएगा।

दोस्त की पसंदीदा किताबें
यदि आपका दोस्त किताबें पढऩे का शौकीन है तो आप चाहे तो उसे उसके पसंद के लेखक की किताबें भी तोहफे में दे सकते हैं।

वहीं आप अपने दोस्त के लिए कुछ हट कर करना चाहते हैं और जैसा कि फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त यानि संडे को है तो आप उसके साथ बाहर घुमाने या फिर उसके लिए किसी सरप्राइज पार्टी का अयोजन भी कर सकते हैं।