सोशल मीडिया पर लड़कियों के डांस करने के बहुत सारे वीडियो व्यरल होते है। कुछ वीडियो तो सच में ऐसी होती है जिसको देखने के बाद कोई भी दिल से उसकी तारीफ करे और वही कुछ वीडियो ऐसी भी होती है जिसको देखने के बाद आप के पास शब्दो की कमी हो जाएगी। हाल ही में कुक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखेंने के बाद आप सभी भी सोच में पड़ सकते है आज के समय में कोई भी वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते है।

इस वीडियो में आपको इसका एक सबसे अच्छा उदाहरण देखने को मिलेगा। इससे पहले आपने सोशल मीडिया पाए लड़कियों को बड़े मस्त-मस्त गानो पर अच्छे से डांस करते हुए देखा होगा। लेकिन इस वीडियो में आपको कुछ अलग ही देखने को मिलेगा। अचानक डांस कर रही लड़की के अंदर भूत आ जाती है ऐसा आपको देखने के बाद लगेगा। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के अकॉउंट __bepanah._ishq._ पर शेयर किया गया है।
वायरल वीडियो को देखने वालों की संख्या लगातार रही है। आप भी पहले वीडियो को खुद देख ले… वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की डांस करते-करते सीलिंग पकड़ कर लटक जाती है और फिर भूतिया डांस करने लगती है। पहले लड़की अपने फ़ोन का कैमरा ऑन कर के शामे रख देती है और उसके बाद वो डांस करना शुरू करती है कुछ सेकंड के वीडियो में वो निचे डांस करते-करते दिवार के पास रखे एक अलमारी की मदद से घर की सीलिंग के लोहे को पकड़कर डांस करने लगती है।

इसके तुरंत बाद वो नीच उतर का फिर से डांस करने लगती है। इसके बाद सोशल मीडिया पार वीडियो वायरल है। सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को देखने के बाद बड़े मस्त-मस्त कमेंट कर रहे है। एक यूजर लिखता है “हेलो… महिला हेल्पलाइन नंबर आओ और अपनी महिला को लेकर जाओ”। एक और यूजर लिखता है “शादी पार्टी के लिए संपर्क करे स्पेशल भुतनी डांस”।