प्यार मोहब्बत की तलाश में हर कोई रहता है और उसी सिलसिले में एक कहानी आजकल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। बताया जा रहा है कि एक लड़की दावा कर रही है कि अगर उसे कोई डेट करना चाहता है तो उससे पहले उसके दोस्त के साथ कुछ काम करना होगा।
.jpg)
31 साल की मारिसा बेकर नाम की लड़की अपने पति से 2021 में तलाक ले चुकी थी। अब वो एक नए लाइफ पार्टनर के तलाश में हैं। इनके साथ 28 साल की एक और महिला के साथ भी यही दिक्कत है। अब दोंनो ने साथ में रहने का फैसला कर लिया है।

दोनों महिला एक दूसरे के इतने आस-पास रहते है कि हर कोई उन दोनों को कपल समज लेता है, लेकिन वो अपने लिए किसी खास लड़के की तलाश कर रहे है। अब लड़की का कहना है कि जो भी लड़का उन दोनों को डेट या शादी करना चाहता है उसका उन दोनों लड़की के दोस्ती का ख्याल रखना होगा।
.jpg)
वो लड़की आपस में काफी अच्छी दोस्त है। लड़की ने कहा कि बॉयफ्रेंड दोनों में से किसी एक का होगा लेकिन उसे हमारी दोस्ती खराब करने का कोई अधिकार हो होगा। हम दोनों दोस्त की दोस्ती काफी ही दिलचस्प है।

ऐसे हुई मुलाकात
लड़की का कहना है कि साल 2021 के जनवरी महीने में मिली थी जब मैरिसा का जन्मदिन था और कुछ सप्ताह पहले ही पैटी का तलाक हुआ था। तब मैरिसा नाम की लड़की ने उसकी खूब मदद की थी। लेकिन उसके बाद ही उसी साल उसका भी तलाक हो गया था। जिसके बाद दोंनो की दोस्ती और भी गहरी हो गई।
.jpg)
तब से दोनों साथ में रहते है और उनका ये भी कहना है कि वो इतना फ्री तब नहीं थी जब उनके पति उनके साथ रहते थे। अब उनको साथ में रहना काफी ही अच्छा लगता है। जब घर पर वो आती है तो एक दूसरे को देख काफी ही खुश रहती है।