भगवान हनुमान जी अजर-अमर हैं। साथ ही वह जागृत देव इस कलयुग के हैं। हनुमान जी की पूजा बहुत आसान है। भक्तों को विशेष लाभ हनुमान जी की पूजा करने से मिलता है। चलिए आपको हनुमान जी को प्रसन्न करने का एक आसान सा उपाय बता रहे हैं। इस उपाय से इंसान की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और विशेष कृपा हनुमान जी की भक्तों पर बनी रहती है।

बजरंग बाण

कई मंत्रों का जाप भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करते हैं। हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का महत्व सभी मंत्रों में होता है। जो इंसान बजरंग बाण का पाठ हर ,मंगलवार और शनिवार करते हैं उनकी सारी मनोकामना पूर्ण होती हैं। बजरंग बाण का पाठ संभव हो सके तो नित्य करें। हनुमान जी आराधना करने से बड़ी से बड़ी समस्या आसानी से दूर हो जाती है। चलिए आपको बजरंग बाण के पाठ के फायदे बताते हैं।
दूर हो जाती है विवाह से जुड़ी समस्या

विवाह से जुड़ी समस्या दूर करने के लिए बजरंग बाण का पाठ मंगलवार और शनिवार को करें।
ठीक हो जाती है ग्रह दशा

अगर किसी पर भी शनि, राहु और केतु की महादशा चल रही है तो वह बजरंग बाण का पाठ 3 बार मंगलवार और शनिवार के दिन करने से कुंडली में सारे ग्रह की दशा सही हो जाती है।
नहीं आती है नौकरी में दिक्कत

अगर आपकी नौकरी में कई तरह की बाधाएं आ रही हैं या नौकरी छूटने का डर है तो बजरंग बाण का पाठ करें।
हो जाती है नकारात्मकता दूर

बजरंग बाण का पाठ मंगलवार और शनिवार करने से सभी भय दूर होते हैं साथ ही घर से नकारात्मकता भी दूर रहती है।
मिलती हैं गंभीर रोगों से मुक्ति

बजरंग बाण का पाठ दिन में सुबह और शाम दो बार करने से गंभीर से गंभीर रोग सही हो जाता है।
छुटकारा मिलता है वास्तु दोष से

बजरंग बाण का पाठ करने से वास्तुदोष की समस्या से निजात मिलता है।