आज के इस मंहगाई के दौर में और मौजुदा हालात में जहां कोरोना बीमारी के चलते सब काम ठप्प हो गए है शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसके सिर पर कोई कर्ज न हो।
कर्ज मनुष्य की जरुरतों को आसानी से तो पूरा कर देता है लेकिन उसे चुकाने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि आप कर्ज के बोझ से पीड़ित हैं और चाहते हैं कि जल्द ही इस परेशानी से छुटकारा मिल जाए तो कुछ उपाय करने होंगे।

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। साथ ही हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
बुधवार के दिन गाय को दाल खिलाएं। इसके लिए दाल को उबालें उसमें घी मिलाएं और अपने हांथ से खिलाएं।
कर्ज की चिंता से ज्यादा परेशान हैं तो शनिवार की शाम पीपल के पेड़ के नीचे आटे का एक चौमुख दीप सरसों तेल डालकर जलाएं। फिर भगवान से कर्ज से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।

सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भर दें। फिर मिट्टी के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन में गाड़ देने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है।
घर में ईशान कोण को साफ रखें। ऐसा करने से घर में सम्पन्नता आती है। ईश्व का वास इस कोण में बताया गया है।