हाल ही सोशल मीडिया पर ऐसे कई कहानी वायरल हुई है जिसमे देखा गया है लोग अपने निजी स्थानों को भूल जाते है और कहीं भी कुछ भी करने लगते है। ऐसे कुछ फोटो और वीडियो दिल्ली मेट्रो से भी आई थी। लेकिन अब कुछ देशो ने सभी बातो को ध्यान में रखते हुए कुछ नए रूल बनाए है। अब आप भी ट्रेन के अंदर कुछ भी ऐसा वैसा देखते है तो आपको भी जेल हो सकती है।

दरअसल लोगों को इससे डरने की कोई जरूतर नहीं है अभी तक सिर्फ ये एक नसीहत के रूप में कहा गया है। मामला ब्रिटेन का जहां के लोगो को ट्रेन के अंदर अश्लील वीडियो ना देखने की नसीहत दी गई है। एक जांच में पाया गया कि लोग ट्रेन में सफर करते समय काफी ज्यादा मात्रा के ऐसे वीडियो को देखते है जो उनको पब्लिक जगहों पर नहीं देखनी चाहिए।

इसी बात को लेकर रेलवे ने सभी के लिए कहा है नॉर्दर्न रेल नाम की इस कंपनी ने यात्रियों से कहा कि वो ट्रेन में यात्रा करने के दौरान अश्लील फिल्में न देखें, ना ही अश्लील जोक्स पढ़ें और इस तरह का कोई भी ऐसा कंटेंट न खोलें जो आपत्तिजनक हो। अगर उन्हें ऐसा कुछ देखना ही है, तो घर पहुंचने का इंतजार करें जहां वो प्राइवेसी में ये सब कुछ देख सकते हैं।

हर बार देखा गया लोग जैसे ही ट्रेन में सफर करते तब से वो सभी ऐसे वीडियो आदि देखना शुरू कर देते थे। कंपनी का कहना है कि हमने अपनी यात्री की सुबिधा के लिए सभी ट्रेन में नेट फ्री कर रखी है जिसका फायेदा काफी ज्यादा उठाया जा रहा है। रेल कंपनी नॉर्दर्न कंपनी, फ्रेंडली वाईफाई नाम की कंपनी के साथ मिल कर लोगों को ये फ्री नेट सेवा प्रदान कराती है। लोग बस इसी चीज का फायदा उठाकर वीडियो देखा शुरू कर देते है।