मार्च का महीना कुछ स्टूडेंट की जिंदगी में तो खुशी ला देता है वहीं कुछ ऐसे भी स्टूडेंट होते है जिनके जिंदगी में दुखी ला देता है। मार्च का महीना ज्यादातर छात्र के रिजल्ट का महीना होता है। अब मार्च गुजर गया है रिजल्ट भी लगभग आ गए है लेकिन इस रिजल्ट के बाद अब सोशल मीडिया पर अंसार शीट के कई वीडियो वायरल हो रहे है। इस खबर में भी कुछ एक ऐसा ही रिजल्ट देखने को मिला है।

अब पेपर में किसी को कुछ न आए तो वो करें तो करे क्या? कुछ तो पेपर को खाली चोर देते है लेकिन कुछ ऐसे भी होते है जो ऐसे कारनाम कर देते है। हाल ही में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के एक स्टूडेंट का कला सबके सामने आया है जिसने आंसर ऐसे दिए जो सभी को हंसने पर मजबूर कर रहे है। छात्र ने पुरे आंसर शीट में मात्र तीन ही जवाब ही लिखे और ये तीनो ही जवाब मजाकिया थे।
.jpg)
दो आंसर में तो सिर्फ गाना ही लिखा था। पहला गाना था फिल्म 3 इडियट्स का “गिव मी सम सनशाइन; गिव मी सम रेन; गिव मी अदर चांस; आई वन्ना ग्रो अप वन्स अगेन”। पहले आंसर के बाद लगा कुछ अच्छा लिखेगा लेकिन इसमें तो गजब ही कर दिया उसने अपनी टीचर की तारीफ लिख दी।
छात्र लिखता है “मैडम, आप एक शानदार शिक्षक हैं. यह मेरी गलती है कि मैं कड़ी मेहनत नहीं कर पा रहा हूं. भगवान, मुझे कुछ टैलेंट दें”। इसके बाद तीसरे उत्तर में भी कुछ फनी देखने की मिला। लास्ट के उत्तर में छात्र ने फिल्म पीके का गाना लिख डाला “भगवन है कहाँ रे तू”। अब आप खुद ही इस आंसर को देखने के बाद हंसने वाले है या कुछ ये तो आपको ही पता है लेकिन इसके बाद हमे पता है आप पक्का हंसने वाले है इस आंसर शीट पर टीचर भी जवाब देती है “तुम्हें और भी जवाब (गाने) लिखने चाहिए”। अब ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में एक टेक्स्ट भी लिखा हुआ है “शिक्षक ने वाइब चेक पास किया”।