ऐसा कहा जाता है कि सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष दिन होता है। सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। मान्यता यह भी है कि यदि सोमवार के दिन सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर ली जाए तो सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने वाले हैं। जिनको कर लेने से आपका भाग्य जरूर बदल जाएगा। इसके अलावा आपकी रोजगार और धन की इच्छा भी पूरी हो जाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि सोमवार के दिन कौन सा उपाय करना आपके लिए बेहतर होगा।

सोमवार के खास दिन व्रत संकल्प के साथ शिवलिंग को जल से स्नान करवाएं। यह भी ध्यान रखें कि जल से स्नन कराते समय ऊँ महाशिवाय सोमाय नम: मंत्र का जाप जरूर करें। जल से स्नान कराने के बाद भोलेनाथ पर गाय का दूध अर्पित करें। ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को कर लेने से हर तरह का संकट का निवारण हो जाता।

शिवलिंग का स्नान कराने के बाद शिवलिंग पर लाल चंदन लगाएं मान्यता है कि शिवलिंग पर चंदन लगाने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।यदि आपकी जिंदगी में नौकरी या व्यवसाय से जुड़ी किसी तरह की परेशानी हो रही है तो सोमवार के दिन भगवान शिव को शहद की धारा अर्पित करें। ऐसा करने से नौकरी या व्यवसाय से जुड़ी हर परेशानी से मुक्ति मिल जाती है।

इसके बाद भगवान शिव पर चढ़ाए गए दूध,शहद को चरणामृत के रूप में आप ग्रहण कर लें। साथ ही चंदन लगाकर मनोकामना पूरी करने के लिए भगवान शिव से प्रार्थना करें। ऐसे में भगवान शिव आपकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे।