दुनिया में अलग-अलग किस्म के लोग हैं और उनसे भी ज़्यादा अलग हैं उनकी सोच के चलते कई बार इनसे जुड़ी हुई तरह-तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। हम जो सोच भी नहीं सकते हैं, वो लोग यहां करके दिखा देते हैं और कई बार तो उससे भी काफी परे चले जाते हैं। कुछ ऐसा ही किया है एक दुल्हन ने, जिसने सोशल मीडिया पर बाकायदा पोस्ट डालकर लोगों सेअपनी शादी के लिए पैसे मांग लिए हैं।

आपने बहुत सी ऐसी घटनाओं के बारे में सुना होगा, जिसमें या तो दुल्हन अपने हनीमून या फिर शादी की तैयारियों पर होने वाले खर्च को मेहमानों से वसूलना चाहती है. कुछ शादियों में तो कपल पैसे बचाने के लिए ऐसा खाना परोस देता है कि उससे लोगों का पेट तक नहीं भरता। इस बार तो एक दुल्हन ने हद कर दी है।
लोगों ने कहा- मैं भागी हूं, मुझे पैसे दो!

महिला ने ऑनलाइन शेयरिंग प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपनी पोस्ट में लिखा है -‘हम अपने बेहद सगे संबंधियों के साथ भागे हैं. अगर कोई हमारी ज़िंदगी शुरू करने में हमारी मदद करना चाहता है, तो बड़ी मेहरबानी होगी. आज के ज़माने में 50 डॉलर्स होते ही कितने हैं?’ दुल्हन की ये पोस्ट पढ़ने के बाद लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए. खासतौर पर एक महिला इस पर बिफर गई और उसने कहा कि ये पैसे मांगने का कैसा तरीका है?
पोस्ट पढ़कर लोगो का उमड़ा गुस्सा

महिला के अलावा भी जो लोग इस पोस्ट को पढ़ रहे थे, उन्होंने इस पर निगेटिव रिएक्शन ही दिए. एक यूज़र ने लिखा – ‘अगर आप सगे संबंधियों के साथ भागे हैं, तो आप भागे नहीं हैं. आपने परिवार के साथ छोटी सी शादी की है.’ वहीं एक यूज़र ने भी कहा कि इतनी गरीबी में जीने वालों को 50 डॉलर कम लग रहे हैं? पोस्ट और महिला को लोगों ने पैसे ऐंठने वाली दुल्हन का टैग भी दे दिया है।