शादियों की कहानी तो आपने काफी सुनी होगी| जिसमें कोई लव मैरिज करता है, तो कोई अरेंज मैरिज सब काफी अच्छे से हो जाता है| लेकिन इस दुनिया में वो लोग भी है जिनकी शादी नहीं हो पाती है और जिनकी होती है तो उनको विदेशी बहु मिल जाती है| बिहार के लोगों को आम तौर पर काफी नीच समझा जाता है पर एक बिहार का लड़का आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है| हर कोई चाहता है की उसको दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन मिले लेकिन अपने देश में जाति और रंग के कारण कुछ का ये सपना पूरा नहीं हो पता है|

बिहार के कटिहार जिले का एक मामला आजकल सब के जुबा पर है फिनलैंड निवासी 25 साल की जूलिया कटिहार के ललियाही शिवजी नगर के निवासी प्रणव आंनद से शादी कर ली| एक रिपोर्ट में बताया गया की इन दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी उनकी ये मुलाकात पहले दोस्ती में बदली ये दोस्ती फिर कैसे प्यार में बदल गई दोनों में से किसी को पता ही नहीं चला| इसी प्रेम को पाने के लिए जूलिया अपने देश से बिहार के कटिहार पंहुच जाती है| जूलिया अपने साथ अपने परिवार को भी लेकर आई थी|

दोनों ने अपने फैमली वालों से बात करके सबको राजी किया फिर दोनों ने पूर्णिया में पूरन देवी मंदिर में हिन्दू परम्परा के मुताबिक शादी कर ली| दोनों अपने शादी से काफी खुश नजर आए| शादी के बाद प्रणव आंनद ने अपने है घर पर सबको रिसेप्शन पार्टी भी दी| इस पार्टी में दोंनो के घर वालों ने हिंदी और भोजपुरी गानों पर जम के डांस किया|

इसके बाद सभी लोग जूलिया और उसके परिवार के साथ फोटो भी लेते है अब हर तरफ इस इंटरनेशनल शादी की चर्चा हो रही है| कुछ लोग बोल रहे हैं की बिहारी को कम मत समझना|